उत्तर प्रदेशसीतापुर

चंदौली घाट पुल गंगापुरवा मूर्ति विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण नायब तहसीलदार दीना नाथ

कई महीनो से टूटी रेलिंग नही पड़ रही किसी की नजर ग्रामीण हजारों की संख्या में श्रद्धालु रहेंगे बना खतरा

जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंदौली घाट पुल पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचते हैं भक्त गण नव दुर्गा नव दिनों से गांव शहर कस्बे में माता रानी की भव्य मूर्तियों का जोर शोर से हो रहे जय करे इसी प्रकार राम नवमी के दिन हवन पूजन कन्या भोज जगह जगह देखने को मिला नवरात्रि के दसवें दिन दशहरा कार्यकम आयोजित होने उपरांत निरीक्षण करने पहुंचे नायब तहसीलदार दीना नाथ कहना है की अबकी बार जल भराव ज्यादा है जहा पर सुखा होगा वहा से लोग निकलेंगे जहा पर घाट बना वही से आना जाना होगा मूर्ति विसर्जन कैमरे भी लगवाए गए बल्ली लगवाई गई है मौके पर गोता खोर रहेंगे मौके पर जनरेटर लाइट पंडाल की भी व्यवस्था रहेगी ग्राम पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर निरीक्षण के दौरान रहे
ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाई खबर प्रकाशित के बाद अधिकारियों के द्वारा चंदौली घाट की टूटी रेलिंग पर मिट्टी से भरी बोरी लगवाई गई थी पर बारिश में सब मिट्टी बह गई सैकड़ों की संख्या में लोगो का आना जाना रहेगा दशहरा में छोटे छोटे बच्चे भक्त गण देखने पहुचेंगे ट्रैक्टर ट्राली से मूर्तियां विसर्जन में पहुंचेंगी गाजे बाजे के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु रहेंगे ग्रामीणों ने बताया अधिकारी देखकर अनजान है इतनी भीड़ में कही न हो जाए कोई बड़ी अनहोनी संबंधित अधिकारी संज्ञान ले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button