अयोध्याउत्तर प्रदेश
01 लाख 51 हजार दीपों से जगमगाया नैमिषारण्य चक्रतीर्थ
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में प्रसिद्ध धाम नैमिषारण्य स्थित चक्रतीर्थ पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरू, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजनमानस द्वारा लगभग 01 लाख 51 हजार दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। सभी ने आरती में प्रतिभाग किया एवं सनातन ऋषि सत्संग महाआरती सेवा समिति द्वारा प्रस्तुत भजन का भी रसास्वादन किया। भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मनमोहक आकृतियों ने शुभ-लाभ, शुभ-दीपावली आदि संदेश दीपों के माध्यम से बनाये गये, जिन्होंने सभी का मनमोह लिया। आकर्षक रंगोलियों एवं पुष्प मालाओं से सम्पूर्ण चक्रतीर्थ सजाया गया। इस मनमोहक दृश्य ने अनायास ही सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। उपस्थित धर्मगुरूओं, श्रद्धालुओं एवं आम-जनमानस ने मुक्तकंठ से आयोजन की प्रशंसा की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मिश्रिख पंकज सक्सेना, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश चन्द्र साहू, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।