नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
अनीता तिवारी , बालजी दैनिक
नैनीताल , 11 दिसंबर , मुख्यमंत्री के क्राइम फ्री उत्तराखंड बनाने में सक्रिय योगदान दे रहे नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने निर्देश दिए हैं कि जिले में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं जो सोशल मीडिया पर बदनामी हासिल करने के लिए अनुचित हथकंडे और अनुचित जानकारी का इस्तेमाल करते हैं। मुख्यमंत्री धामी के अपराध मुक्त उत्तराखंड के सपने को साकार करने के लिए राज्य के वरिष्ठ आईपीएस मीणा शहर नैनीताल में सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई कर रहे हैं। नतीजतन स्थानीय जनता खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करती है ।ऐसे में का सोशल मीडिया सेल हाई अलर्ट पर है और ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा है। पुलिस सामाजिक अनुशासन और सोशल मीडिया के जिम्मेदाराना इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए यह कार्रवाई कर रही है। जिसमें रील बनाने वाली एक लड़की बुरी तरह फस गई ।
जानिए क्या है पूरा मामला
कालाढूंगी थाना क्षेत्र की एक महिला पर ड्रामा रचकर पुलिस की प्रतिष्ठा ख़राब करने, अनुचित सामग्री का प्रयोग करने और यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर वीडियो का प्रचार करने के साथ ही सोशल मीडिया पर बदनामी हासिल करने और पैसा कमाने के लिए उत्तराखंड पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है। और उसके खिलाफ शक्त कार्यवाही की गई। महिला द्वारा उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अश्लील शब्दों के साथ वीडियो बनाकर डाले गए थे।
फेमस होने और पैसा कमाने की लालच में फसी लड़की
एसएसपी नैनीताल द्वारा मामले का त्वरित संज्ञान लेने के बाद एसएचओ कालाढूंगी पंकज जोशी ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 204 और 205 के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही महिला के आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया है। पूछताछ के दौरान महिला ने खुलासा किया कि उसने यह वर्दी दुनिये के फेमस ईकॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन से मंगाई थी और सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने और अपनी आय बढ़ाने की चाहत में ये रील्स बनाना शुरू किया था