उत्तराखण्डराज्य

नैनीताल पुलिस ने स्कूली छात्र छात्राओं को किया जागरूक

देहरादून 21 दिसंबर , मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु 16 दिसम्बर से 01 माह का नशा मुक्त अभियान तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। सीओ साइबर समेत भवाली, कालाढूंगी, मुक्तेश्वर, तल्लीताल पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक, साथ ही साइबर सुरक्षा का भी पाठ पढ़ाया।

इसी क्रम में सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली/ओपरेशन द्वारा एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में छात्र छात्राओं को साईबर जागरूकता टिप्स दिए गए। डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक भवाली द्वारा, दे वीटो स्कूल भवाली, थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रमेश बोहरा के नेतृत्व में सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल दो गांव, काया इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, राजकीय इंटर कॉलेज दोगरा ज्योलिकोट,थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी द्वारा धानाचूली इंटर कॉलेज, कसियालेख इंटर कॉलेज में, अपर उप निरीक्षक मीना आर्या द्वारा कालाढूंगी क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक किया गया। उपस्थित छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिये जागरूक किया गया।

इसके अतिरिक्त सभी छात्र/छात्राओं को यातायात, साइबर, आदि के नियमों के सम्बन्ध में भी जानकारी देते हुए उन्हें स्वंय जागरूक बनने तथा अपने साथ-साथ अपने परिवारजनों तथा आस-पास रहने वाले अन्य नागरिकों को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव तथा इस कारण घटित होने वाली घटनाओं के बारे में पुलिस को सूचित किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button