उत्तर प्रदेशसीतापुर

राजा टोडरमल स्मारक समिति के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष ने 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर: राजा टोडरमल स्मारक समिति राजस्व सुरक्षा सेवादल ( RSSD) के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष संजय पुरी ने नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु को उनके आवास पर पहुंच कर राजा टोडरमल पार्क का सौंदर्यीकरण कराने को लेकर 9 सूत्रीय मांग पत्र कार्यालय में मौजूद महेश कुमार को सौंपा गया । मांग पत्र में राजा टोडर मल पार्क के अंदरचौमुखी विकास हेतु लाइब्रेरी खाली कराने के साथ-साथ कम से कम एक कमरा बनाने की व्यवस्था कराई जाए, लहरपुर मेंन गेट बिसवा तिराहा निकट हिंदू शमशान घाट का सौंदरीकरण व राजा टोडरमल की प्रतिमा लगाते हुए आदर्श तालाब बनवाया जाए। अनिया कला में राजा टोडर मल सरोवर धाम व स्मृति वाटिका का नवीनीकरण तहसील लहरपुर में कराया जाए। तहसील प्रांगण में राजा टोडरल मल पार्क का सौंदरीकरण कराया जाए। नैपालापुर में राजस्व जनक राजा टोडर मल मार्ग बनवाया जाए । राजापुर गांव में 85 बीघा तीर्थस्थल तहसील लहरपुर जो 1572 में बनाया गया था तंम्केश्वर नाथ का जीर्णोद्वार कराया जाए l फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा में मेंन गेट का नाम राजा टोडर मल स्मृति द्वार एवं प्रतिमा पहचान बनवाया जाये। राजा टोडरमल का बसाया गांव टोडरपुर टोडरा को आदर्श गांव का (ग्राम सभा बीहट बीरमपुर तहसील मिश्रिख ) का निर्माण कराया जाए। नगर पालिका सीतापुर में लालबाग से आंख अस्पताल रोड तक व लालबाग चौराहा से गोपाल घाट मार्ग का डामरीकरण कराया जाए सीतापुर में शोध संस्थान राजा टोडरमल के नाम पर मिट्टी शोध संस्थान रिकॉर्ड रूम राजा टोडरमल के नाम से कराया जाए। 9 सूत्री मांग पत्र देकर विकास कार्य कराने की मांग की । इस मौके पर भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन संस्थापक अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा,भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष / जिला मीडिया प्रभारी संतोष कुमार राव ,अरुण कुमार राज, अवनीश कुमार, प्रेम कुमार सहित पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button