राष्ट्रीय ग्राम स्वराज एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
कुठौंद जालौन। विकासखंड के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत एकदिवसीय प्रशिक्षण डीसी कंसलटेंट विकास याज्ञिक व सी ई मास्टर ट्रेनर रामकुमार, सी ई मास्टर ट्रेनर प्रवीण नामदेव के द्वारा अपने वक्तव्य में कहा महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। प्रशिक्षण के दौरान विकासखंड क्षेत्र से प्रधानगणों एवं सचिव गणों की मौजूदगी रही जिसमें सभी ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों को शपथ दिलाते हुए कहा हर बार 100 घंटे यानी कि हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता की इस संकल्प को चरितार्थ करना है। सबसे पहले मैं स्वयं से मेरे परिवार से मेरे मोहल्ले से मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरुआत करेंगे। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। इस प्रशिक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत गिरजा शंकर निरंजन,आई एस बी रामकुमार मौजूद रहे।