वीरेश शुक्ला
दैनिक बाल जी
सीतापुर – राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा बिजली का दुरुपयोग किया जा रहा है सैकड़ो की संख्या में बड़े-बड़े बल्ब दिन में भी जलते रहते हैं । प्राधिकरण के अधिकारियों को जलते हुए बड़े-बड़े हायलोजन के बल्ब नहीं दिख रहे हैं क्या अधिकारी गण जानबूझकर अनजान बन रहे हैं या यह भूल की वजह से हो रहा है फिलहाल बेवजह बिजली खपत करने से सरकार को लाखों रूपये का चूना लगाने में प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी उतावली नजर आ रहे हैं विदित हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग के सीतापुर जिले में नेरी ओवर ब्रिज के साथ ही कचूरा भूड़िया ओवर ब्रिज व अन्य जगह पर सैकड़ो लाइट रात दिन जला करती हैं । अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण सरकार को लाखों रुपए का घाटा लग रहा है प्राधिकरण के अधिकारियों कर्मचारियों की गलत कार्यशाली की लोग निंदा कर रहे है ।