अयोध्या

बीकापुर सीएचसी में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

मरीजोंकी हुई काउंसिलिंग, डॉक्टर बोले-तनाव से बढ़ रहा मानसिक बीमारी का खतरा

 

बालजी दैनिक

बीकापुर ,अयोध्या । बीकापुर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अवसाद, नशा, नींद की समस्याएं, डिप्रेशन से पीड़ित लगभग 40 मरीजों ने अपने मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। छ: मरीज को निःशुल्क दवा दी गई। बीकापुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ.अवधेश कुमार सिंह द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान दीपक पाण्डेय नोडल अधिकारी एन सी डी ने बताया कि शिविर में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं वाले लगभग छः से अधिक मरीजों की काउंसिलिंग की गई।

उन्हें आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। शिविर में डिप्रेशन, अवसाद, नशा छोड़ने, और नींद न आने की समस्याओं से ग्रस्त मरीजों का उपचार किया गया। मुकेश पाठक साइकोलॉजिस्ट ने बताया कि किसी बात को लेकर तनाव में रहने वाले लोगों की भी इस शिविर में विशेष काउंसिलिंग की गई। उन्होंने बताया कि बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित मरीज महीने के 15 दिन अति उत्साहित और खुश रहते हैं, जबकि अगले 15 दिन अवसाद, चिंता, और डिप्रेशन में गुजरते हैं। डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने ने बताया कि इस मानसिक स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य जन जागरूकता बढ़ाना था। नगर क्षेत्र से सैकड़ों लोग इस शिविर में पहुंचे और अपने मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर के दौरान बीकापुर सीएचसी के चिकित्सक एस के मौर्या, अनुराग गुप्ता, डा. शिशिर कुमार वर्मा मानसिक रोग विशेषज्ञ , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा,शिव कुमार सिंह के अलावा जिले स्तर से आए शिखा राय, रश्मि गुप्ता, अंकुर सक्सेना, अनूप कनौजिया, अवधेश पाल, स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button