राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री ने बलरामपुर इकाई के पुनर्गठन पर दी बधाई

सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले की तहसील बिसवां क्षेत्र के ग्राम रामाभारी निवासी राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु ने बलरामपुर इकाई के पुनर्गठन के लिए क्षेत्र अध्यक्ष शिवकुमार व्यास व प्रांत अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम(अवध)अजय प्रधान सहित सभी पदाधिकारियों को बधाइयां दीं।
मृदु ने आशा व्यक्त की,कि पुनर्गठित इकाई सक्रिय होकर कार्य करेगी और कविता के माध्यम से राष्ट्र जागरण हेतु सन्नद्ध होगी । स्टार वर्ड्स पब्लिक स्कूल तुलसीपुर-बलरामपुर में राष्ट्रीय कवि संगम बलराम पुर इकाई के पुनर्गठन के परिप्रेक्ष्य में एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में क्षेत्रीय अध्यक्ष शिव कुमार व्यास,प्रान्तीय अध्यक्ष अजय’ प्रधान ‘ प्रान्तीय मन्त्री रवि रुद्रांश और काशी प्रान्त के अध्यक्ष अटल नारायण की गरिमा पूर्ण उपस्थिति रही।
विद्यालय के प्रबन्धक विनोद सिंह कलहंस ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि ओम प्रकाश मिश्र ने की। इस मौके पर विनोद सिंह कलहंस को सर्व सम्मति से बलरामपुर इकाई का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया ।
गोष्ठी में मुख्य रूप से कन्हैयालाल मधु,रविकान्त कुन्दन,डॉ०अशोक चौहान डॉ०अफरोज तालिब,डॉ० आफताब,शिक्षिका श्रद्धा वर्मा के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं की भी उपस्थित रही ।
सम्मानित कवियों के काव्य पाठ के उपरान्त अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।