उत्तर प्रदेशबरेली

उपजा प्रेस क्लब में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

दैनिक बालजी
ललित कुमार कश्यप

बरेली। आज पूरे देश में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया , इस मौके पर उपजा प्रेस क्लब ने भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया। वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अनुभवों को साझा किया और कहा ताकि राष्ट्रीय प्रेस दिवस गठन से समाज में स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान किया जा सके।

उपजा के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि 16 नवम्बर 1966 में भारतीय प्रेस परिषद ने नैतिक निगरानी संस्था के रूप में अपना काम शुरू किया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रेस उच्च मानकों को बनाए रखे और उसे अनुचित रूप से प्रभावित या धमकाया न जाए।

यह दिवस न केवल प्रेस की उपलब्धियों का जश्न मनाता है, बल्कि एक अधिक सूचित और पारदर्शी समाज के निर्माण में इसकी जिम्मेदारी को भी मजबूत करता है।

भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस का प्रतीक है। यह वह दिन था जिस दिन भारतीय प्रेस परिषद ने नैतिक प्रहरी के रूप में काम करना शुरू किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रेस न केवल इस शक्तिशाली माध्यम से अपेक्षित उच्च मानकों को बनाए रखे बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जा सके कि यह किसी भी बाहरी कारकों के प्रभाव या खतरों से बाधित न हो। हालाँकि दुनिया भर में कई प्रेस या मीडिया परिषदें हैं, लेकिन भारतीय प्रेस परिषद एक अनूठी संस्था है क्योंकि यह प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने के अपने कर्तव्य में राज्य के साधनों पर भी अधिकार का प्रयोग करने वाली एकमात्र संस्था है।

1956 में प्रेस परिषद की स्थापना की सिफारिश करते हुए प्रथम प्रेस आयोग ने निष्कर्ष निकाला था कि पत्रकारिता में पेशेवर नैतिकता बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका वैधानिक प्राधिकरण के साथ एक निकाय का गठन करना होगा, जिसमें मुख्य रूप से उद्योग से जुड़े लोग होंगे, जिनका कर्तव्य मध्यस्थता करना होगा। इसी उद्देश्य से भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना की गई और 16 नवंबर, 1966 से विकसित निकाय ने अपने उद्देश्य को पूरा किया है।

इस मौके पर उपजा के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, महामंत्री मुकेश तिवारी, महामंत्री अनूप मिश्रा, अरविंद कुमार, नीरज आनंद, पुत्तन सक्सेना, वीरेंद्र कुमार अटल, अशोक शर्मा लोटा, अशोक शर्मा, विजय सिंह, देश दीपक गंगवार, शुभम ठाकुर, सुयोग्य सिंह, ललित कुमार कश्यप,विवेक मिश्रा, सौरभ शर्मा, पुनीत जौहरी, मनवीर सिंह, राकेश सिसोदिया, किशोर कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button