प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम आयोजित
प्रयागराज ०७ फरवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक
101 आर.ए.एफ. के प्रांगण में प्रकृति परीक्षण कार्यकम का आयोजन मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ. के दिशा-निर्देश में किया गया।
ज्ञात हो कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रकृति परीक्षण अभियान शुरू किया गया है। आयुष मंत्रालय, द्वारा प्रायोजित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक राजकीय आयुर्वेदिक कालेज & हास्पिटल, हंडिया के डॉ. अवध किशोर, डॉ. सुरेश एवं उनकी टीम के सहयोग से वाहिनी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों तथा महिला कार्मिकों का प्रकृति परीक्षण किया गया। कमाण्डेंट-101 आर ए एफ ने डॉ. अवध किशोर एवं उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण हेतु एक कदम बढ़ाए और आज ही अपना प्रकृति परीक्षण करायें। 101 बटालियन के लगभग 456 कार्मिकों ने अपना प्रकृति परीक्षण कराया।
उक्त अवसर पर, हरिओम सागर, द्वितीय कमान अधिकरी, अशोक कुमार, मुख्य चि० कि०अधिकारी, (ओ जी), यज्ञ कुमार सिंह (उप०कमा०), अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान व महिला कार्मिक उपस्थित रहे।