प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम की हुई शुरूआत
प्रयागराज २१ जनवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
101 आर.ए.एफ. में प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ. के दिशा-निर्देश में किया गया।
जैसा कि विदित है कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रकृति परीक्षण अभियान शुरू किया गया है। आयुष मंत्रालय, द्वारा प्रायोजित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक राजकीय आयुर्वेदिक कालेज & हास्पिटल, हंडिया के डॉ. शैलेन्द्र सिंह रीडर रोग निदान, डॉ. रितुराज त्रिपाठी, डॉ. आर के दुबे एवं उनकी टीम के सहयोग से वाहिनी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों तथा महिला कार्मिकों का प्रकृति परीक्षण किया गया। कमाण्डेंट-101 आर ए एफ ने डॉ. शैलेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही वाहिनी के सभी कार्मिकों को प्रकृति परीक्षण करनें के लिए प्रेरित किया। स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण हेतु एक कदम बढ़ाए और आज ही अपना प्रकृति परीक्षण करायें। 101 वाहिनी के लगभग 538 कार्मिक एवं 40 महिला कार्मिकों ने अपना प्रकृति परीक्षण कराया।
उक्त अवसर पर, हरिओम सागर, द्वितीय कमान अधिकरी, अशोक कुमार, मुख्य चि० कि०अधिकारी, (एस एम ओ), यज्ञ कुमार सिंह (उप०कमा०), टी एन सिंह (उप० कमा०) अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान व महिला कार्मिक उपस्थित रहे।