नवीन गल्ला मंडी गोण्डा के नीलामी चबूतरे पर अवैध कब्जा सहित भारी अनियमितता

बार-बार तबादले के बाद भी गोण्डा में आ जाते मंडी निरीक्षक
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। नवीन गल्ला मंडी कार्यालय में कुछ कर्मियों के रसूख व मोह-पास के आगे मंडी सचिव असहाय नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि करीब 04 वर्ष पूर्व शासन से आए नोडल द्वारा धान खरीद में अनियमितता पाने पर मंडी निरीक्षक राजेश सिंह के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद मंडी निरीक्षक का ट्रांसफर अन्य जनपद में हो गया। परन्तु कुछ ही दिनों में अपने रसूख व पहुंच के चलते पुनः गोण्डा वापस आ गए। यदि चर्चा को मानें तो मंडी निरीक्षक श्री सिंह लोगों से कहते हैं कि हमारे विरुद्ध कोई भी पत्रकार खबर प्रकाशित करने की हिम्मत नही कर सकता। विदित हो कि मंडी कार्यालय में 01 महिला, 01 पुरुष यानि चतुर्थ श्रेणी के 02 कर्मचारी नियुक्त होने के बावजूद महिला कर्मचारी ही कार्यालय में कार्य करती हैं जबकि चतुर्थ श्रेणी के दूसरे कर्मचारी पवन बाल्मीकि द्वारा बाइक से सैर करने के साथ-साथ चौपहिया वाहन में सचल दल के साथ भी कार्य किया जाता है। चर्चा तो यहां तक है कि नवीन गल्ला मंडी के बड़े व्यापारियों द्वारा नीलामी चबूतरे पर अवैध रूप से कब्जा जमाया गया है परन्तु विभागीय रहमोकरम के चलते उन पर कोई कार्यवाही नही हो रही है।