नायब सरकार के मंत्री एक्शन मोड में: विभागीय योजनाओं की समीक्षा
पंचकूला: हरियाणा में खेल मंत्री गौरव गौतम ने पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में खेल अधिकारियों के साथ पहली मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा का मतलब खेल है. जब भी विश्व के किसी कोने में किसी खेल का आयोजन होता है, तो मेडल के लिए देश की नजरें हरियाणा पर टिकी होती हैं. आगे भी ये स्थिति बरकरार रखने के लिए खेलों को और बेहतर बनाना है. बैठक में विभाग के उच्च अधिकारियों समेत जिला खेल अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी लेकर सुझाव मांगे: खेल मंत्री ने विभाग की योजनाओं, सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों से खेलों को बेहतर करने के सुझाव मांगे और सुधार के लिए निर्देश भी दिए. उनके साथ खेल विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नवदीप सिंह विर्क, डायरेक्टर यशेन्द्र सिंह और अतिरिक्त डायरेक्टर पदम सिंह मौजूद रहे.
खेल नर्सरियों और अन्य स्थलों के निरीक्षण का निर्देश: खेल मंत्री ने जिला खेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने जिले के सभी खेल स्टेडियमों, नर्सरियों और अन्य स्थलों का निरीक्षण करें. इन स्थानों पर जो खिलाड़ी कोचिंग ले रहे हैं, उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें. साथ ही उनके खेलों की आउटपुट रिपोर्ट तैयार करें और रिपोर्ट के साथ अपने सुझाव भी विभाग को भेजें. उन्होंने कहा कि रेजिडेंशियल अकादमी में खिलाड़ियों के रहने की सुविधा, साफ-सफाई की व्यवस्था और खाने की व्यवस्थाओं की जांच करें. उन्होंने निर्देश दिए कि इन अकादमियों का माहौल ऐसा होने चाहिए कि खिलाड़ियों को लगे कि वे अपने घर पर ही अभ्यास कर रहे हैं.