जनता की समस्या और कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर एनसीपी सहयोगी दल ने डीएम को सौपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एन सी पी सहयोगी दल एन डी ऐ द्वारा डी0एम0 को सौपा ज्ञापन। पार्टी द्वारा विभिन्न मांगो पर को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन। ज्ञापन में विभिन्न समस्यो और जनता के साथ हो रहे भ्रष्टाचार की तरफ आपका ध्यान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एन सी पी सहयोगी दल एन डी ऐ की तरफ से आकर्षित कराना चाहते हैं पार्टी के प्रदेश महासचिव द्वारा कहा कि जनपद सीतापुर में हो रही धान खरीद में धान खरीद क्रेन्द्र प्रभारी की मिली भगत से धान किसान का न खरीद करके धान दलाल का धान फर्जी तरीके से खरीदा जा रहा है किसी भी धान क्रय केंद्र पर पार्षदता नही है उक्त धान क्रय केंद्र में खरीदा गया धान के सम्बन्ध में जांच कराया जाये। उन्होनें ने कहा कि जनपद में पूर्व में लगे मनरेगा योजना के पक्के कार्य पर से रोक हटाई जाये जिससे गांवों और मजरो में जोड़ने वाली सड़क वा अन्य विकास कार्य ग्राम पंचायतो में हो सकें। जनपद चीनी मिल प्रशासन द्वारा किसानों को उक्त समय के साथ पेडी की पर्ची समय रहते उपलब्ध कराया जाये जिससे किसान द्धारा गेहूं की बुवाई समय रहते कर सके।गन्ना सेन्टर पर चीनी मिल के कर्मचारियों द्धारा उतरवाई व तौलाई के नाम पर किसानों का शोसण किया जा रहा है उसकी रेंडम जांच कराया जाये और दोषी अधिकारी और कर्मचारी पर यथाशीघ्र एफआईआर दर्ज कराया जाये उपरोक्त मांगो को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियो द्वारा यथाशीघ्र जांच कराकर शीघ्र कार्यवाही किये जाने की मांग की। इस मौके पर वकील अहमद, रामलाल, कासिम, नसीम अहमद, सोने लाल, अंकित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।