एनसीपी प्रदेश महासचिव ने पंचायतीराज निदेशक से की शिकायत

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। मंगलवार को राष्ट्रवादी काग्रेंस पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रबीण कुमार सिंह ने उप निर्देशक पंचायत राज लखनऊ से मुलाकात करके जिस तरह सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को कार्यालय से सम्बद्ध कर ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियमविरुद्ध प्रभार दिये जाने के सम्बन्ध में। बात किया की जिस पर उप निर्देशक पचायत राज ने तत्काल दूर भाष पर बात किया और तत्काल जबाब तलब किया और उनके द्वारा अवस्त किया कि तत्काल कार्यवाही होगी ।
बताते चले एनसीपी प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि जनपद सीतापुर में वर्तमान जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रायः सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को कार्यालय से सम्बद्ध कर ग्राम पंचायत अधिकारियों को सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का प्रभार दे दिया जाता है। कुछ महीनों के बाद यही सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कामकाजी हो जाता है और उसे कोई नया विकास खण्ड किसी अन्य सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को हटाकर आवंटित कर दिया जाता है। श्री सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान में 2017 बैच के 4 ग्राम पंचायत अधिकारियों के पास विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का प्रभार है, वहीं अवनीश कुमार चौधरी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को प्रोन्नति के बाद से आज तक कोई विकास खण्ड आवंटित ही नहीं किया गया।