24 मार्च को होगा एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह का सीतापुर आगवन।

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर। शनिवार राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी N C P (एन डी ऐ सहयोगी) दल के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह के सीतापुर जनपद के महोली आगवन पर एनसीपी के जिलाध्यक्ष ललित सिंह ने जिलाधिकारी सीतापुर को पत्र देकर प्रोटोकाल के तहत सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
बताते चले सोमवार 24 मार्च को एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह का आगमन महोली से दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपाई के परिवार से मुलाकात करने व शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने आना तय हुआ है ,जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता तैयारी में लग गए है।जब इस सम्बंध में जिलाध्यक्ष ललित सिंह से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आगवन 24 मार्च को जनपद में हो रहा है, प्रदेश अध्यक्ष का जनपद में समय करीब 11 बजे टोल टैक्स खैराबाद अगमन होगा और जनपद सीतापुर के तहसील महोली के दैनिक जागरण संवाददाता राघवेन्द्र बाजपेई के परिवार से मुलाकात करेंगे उनका आगवन शोक संवेदना के लिये हो रहा हैं ,इसलिए प्रोटोकॉल काल के तहत कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करायें जाने के लिए मेरे द्वारा जिला प्रशासन को आज पत्र देकर प्रोटोकाल के लिए सूचित किया जा चुका है।
श्री सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह सुबह 9 बजे दारूल सफा कार्यलय से कार द्धारा टोल टैक्स खैराबाद मे सुबह 11 बजे 30 मिनट पर पहुचेगे यहाँ कार्यकर्ताओं से मुलाकात के उपरांत 12 बजे चलकर 1 बजे महोली दैनिक जागरण पत्रकार के घर पर परिवार से मुलाकात करेंगे।
और फिर उसके बाद पुनः लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे।