महाकुंभ नगर ०२ फरवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
तीर्थराज प्रयागराज में गतिमान महाकुंभ मेले में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम तथा अन्य सभी घाटों पर निश्चिंत होकर आस्था और विश्वास की डुबकी लगा रहे है और 144 वर्षों के बाद बने इस अदभुत संयोग के साक्षी भी बन रहे है। सभी आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान के समय कोई असुविधा और असुरक्षा न हो इसके लिए एनडीआरएफ की टीमें मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा निर्देशन में दिन-रात सभी संवेदनशील स्थलों पर तैनात है और किसी भी प्रकार की आपात कालीन स्थिति में बिना समय गवांए पीड़ित की सहायता भी करती है।
आज ऐसी ही एक घटना शास्त्री पुल के समीप कालीघाट पर हुई जब इंदौर से आई हुई एक 13 वर्षीय बालिका जिसका नाम कनिष्का था , पवित्र जल में स्नान करने के बाद हाइपोथर्मिया के लक्षणों से ग्रसित हो गई इससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी। इस घटना की जानकारी मिलते ही घाट पर तैनात एनडीआरएफ टीम ने बिना समय गंवाए पीड़ित बालिका को आवश्यक प्राथमिक उपचार प्रदान किया जिससे पीड़ित को राहत मिल सकी तदोपरांत पीड़ित बालिका को एम्बुलेंस से निकटम अस्पताल में उच्च स्तरीय चिकित्सा हेतु भेज दिया गया।
एनडीआरएफ के बचाव कार्मिक अपने निरंतर तथा कौशलपूर्ण प्रयासों से इस भव्य और दिव्य महाकुंभ को सफ़ल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।