चम्बल घाटी बिनोवा भावे जन कल्याण संस्थान की हुई आवस्यक बैठक ।
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के परिक्रमा मार्ग पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर त्यागी बाबा आश्रम पर आज चंबल घाटी विनोबा भावे जन कल्याण संस्थान की आवश्यक बैठक का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया । आयोजित बैठक में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि उनकी संस्था वर्ष 1960 से समांज सेवा का कार्य कर रही है । संस्था के माध्यम से चम्बल के तमांम बागियों को सरकार के समक्ष आत्म समर्पण कराया गया है ।आज वह सरकार की मुख्य धारा से जुडकर समांज सेवा का कार्य कर रहे है । उन्होने बताया यह संस्था पूरे भारत वर्ष में समांज सेवा का कार्य कर रही है । अन्य , अत्याचार , शोषण के विरुद्ध संघर्ष कर रही है । इस आवश्यक बैठक में उन्होंने बताया कि वर्तमान समय हसन भरी ठंड का प्रकोप चल रहा है । समांज के कुछ ऐसे गरीब लोग है । जिनके पास जाडा मिटाने के लिए आवश्यक सामग्री नहीं हैं । इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है । कि सभी पदाधिकारी और सदस्यों के सहयोग से मिश्रित तहसील क्षेत्र में जितने भी निर्वस्त्र इस गलन भरी ठंडक का सामना कर रहे हैं । उनको एक-एक कम्बल देकर उनकी ठंड को मिटाने का संगठन द्वारा सामाजिक कार्य किया जाएगा । इस अवसर पर जिला सचिव संजय शुक्ला , राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता आशुतोष शुक्ला , जिला अध्यक्ष सीतापुर राकेश मिश्रा , जिला अध्यक्ष हरदोई अरुण कुमार सिंह , जिला प्रबंधक हरदोई श्यामलाल सिंह , चंद्रपाल , बाबा जगतपाल , बाबा राम सहाय , सुमन रस्तोगी , रामकुमार सिंह , महेंद्र मिश्रा , सर्वेश रावत , सुशील शर्मा , बंसीलाल , कल्लू , श्याम लाल आदि आदि सैकड़ो कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहें ।