उत्तर प्रदेशप्रयागराज

नेहरू ग्राम भारती द्वारा अंतरिक्ष अध्ययन के क्षेत्र में कोर्स का शुभारम्भ

प्रयागराज-१८ अक्टूबर

बीके यादव/बालजी दैनिक

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं इंडिया स्पेस वीक, नई दिल्ली के बीच स्थापित एक समझाैते (एम ओ यू) के अन्तर्गत नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय अंतरिक्ष में अध्ययन के क्षेत्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को अंतरिक्ष के विभिन्न क्षेत्रों को बढावा देने के लिए जनवरी-2025 से कोर्स शुरू कर रहा है I इस सम्बन्ध में कुलपति प्रो. रोहित रमेश की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित हुई I जिसमें बताया कि यह कोर्स ऑनलाइन (online) माध्यम द्वारा संचालित किया जायेगा I साथ ही नवम्बर माह में दो वर्कशॉप साइबर सुरक्षा और ऐस्ट्रोफाेटाेग्राफी का आयोजन किया जायेगा I जिसमे विधि, विज्ञान, वाणिज्य सहित अन्य छात्र सम्मिलित हो सकते हैं I स्टेट कोऑर्डिनेटर इंडिया स्पेस वीक के डॉ प्रभान्शु कुमार ने बताया कि इस कोर्स को करने वाले छात्रों के लिए स्पेस एजेंसियों के द्वारा नौकरियों में भी प्राथमिकता दी जायेंगी I विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ngbv.ac.in पर उपलब्ध है I इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. सुरेश चन्द्र तिवारी , स्टेट कोऑर्डिनेटर इंडिया स्पेस वीक डॉ प्रभान्शु कुमार , कुलसचिव आर. एल. विश्वकर्मा एवं शोध-निदेशक व यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ आशीष शिवम् माैजूद रहेI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button