न डाक्टर न मरीज फार्मासिस्ट मार रहे गप्पें। एलटी रहे गायब। निपट गया। जन आरोग्य मेला

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहा बाजार का मुख्य भवन।
गंदा व सूना बेड।
एलटी की खाली कुर्सी।
समय दोपहर बाद 01 : 45 बजे
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहा बाजार मैं आयोजित रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन आरोग्य मेले का दोपहर बाद 01 : 45 बजे बी न्यूज़ दैनिक ने भ्रमणकर अवलोकन किया। मेले में न डाक्टर मिले न ही मरीज। एलटी अंकित अपनी सीट से गायब मिले। फार्मासिस्ट राम सजन चौबे अपने कक्ष में कुछ बूढ़ों व बच्चों के साथ गप्पें मारते मिले। वार्ड में गंदे बेड अस्पताल की शोभा बढ़ा रहे थे। इसी लाइव कहानी ने साथ योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जन आरोग्य मेला निपट गया। फार्मासिस्ट राम सजन ने बताया कि डाक्टर साहब नहीं आये हैं। सुबह कुछ मरीज आये थे। संख्या नहीं बता सके। फिलहाल मरीज नहीं है। बाद में आये एलटी ने कहा कि मैं चौबे जी के कमरे में था। कितनी जांच हुई उसकी संख्या नहीं बता पाए ग्रामीण मुकेश ने कहा कि यहां मेला ओला कुछ नहीं लगा है। बस चौबे जी की यह रोज की कहानी है। बस बातें लच्छेदार करते हैं। दवाई के नाम पर वही लाल पीली गोली मिलती है। अधीक्षक डाक्टर महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि दुबहा बाजार पीएचसी पर डाक्टर रितेश कुमार कुरील की तैनाती है। वर्तमान समय में सीएमओ ने उन्हें सीएचसी कटराबाजार से संबद्ध कर दिया है। वह सीएचसी पर मरीज देख रहे हैं। जब डाक्टर नहीं हो तो किसे आरोग्य मेले में भेजा जाय। ग्रामीणों ने बताया कि यहां स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है अगर रात में किसी की जरूरत पड़ जाए तो यहां कोई नहीं मिलेगा न ही मरीजों का उपचार संभव है