बडी धूमधाम से मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

सीतापुर राकेश पाण्डेय। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद का स्थापना दिवस एवं महान नायक क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले महमूदाबाद तहसील क्षेत्र में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद महमूदाबाद के प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा मिश्रिख तहसील प्रभारी शुभम शुक्ल लहरपुर तहसील प्रभारी रवि शाक्य के साथ अनुराग दिक्षित के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाए जाने के साथ क्रांतिकारी पत्रकार परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया। इसके साथ ही हरगांव विकास खण्ड के अन्तर्गत हरगांव लहरपुर मार्ग पर एक गेस्ट हाउस में क्रान्तिकारी पत्रकार परिषद की सीतापुर इकाई के द्वारा महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के साथ क्रांतिकारी पत्रकार परिषद का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी अनिल दुबे आजाद के निर्देश पर जिले की तहसील महमूदाबाद में क्रांतिकारी पत्रकार मनोज कुमार मिश्र,मिश्रित तहसील में क्रांतिकारी शुभम शुक्ल तहसील लहरपुर में क्रान्ति कारी पत्रकार रवि शाक्य अनुराग दिक्षित विपिन तिवारी के साथ मिलकर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद का स्थापना दिवस मनाते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई इसके साथ क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की जिला इकाई के संरक्षक प्रताप तिवारी के नेतृत्व में जिले के नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव में लहरपुर मार्ग पर पं.शीतला प्रसाद मिश्र मैरेज लान में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की एक आवश्यक बैठक कर देश के महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाते हुए क्रांतिकारी पत्रकार परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर सर्व प्रथम सभी लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया। तथा पत्रकार एकता जिंदाबाद अनिल दुबे आजाद जिंदाबाद नेता जी सुभाष चंद्र बोस जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर पत्रकार अरूण राज,डा.गुरनाम सिंह,जावेद खां,आशिफ खां,प्रताप तिवारी,राज कुमार अवस्थी, मो०यूसुफ खां,विमल शर्मा, मोहित कुमार सिंह सहित भारी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।