अयोध्याउत्तर प्रदेश

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नई जिला कार्यकारिणी 2025 गठित

देवबक्श वर्मा जिलाध्यक्ष, सुनील कुमार सिंह उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश वर्मा महामंत्री चुने गए

अशोक कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष बीकापुर पुनः चुने गए

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या के सभागार में संपन्न हुई जिसमें सदस्यता, नवीनीकरण, पत्रकार उत्पीड़न के निराकरण के साथ 2025 की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया व तहसील अध्यक्षों का चयन हुआ।
देव बक्श वर्मा को जिलाध्यक्ष, सुनील कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा को जिला महामंत्री महामंत्री चुना गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की 2025 की कार्यकारिणी मे अध्यक्ष- देव बक्श वर्मा, उपाध्यक्ष- सुनील कुमार सिंह, रामनेत वर्मा, शेख मोहम्मद इशहाक, महामंत्री पद पर- अवध राम यादव, ओमप्रकाश वर्मा, पवन कुमार पांडे, अखिलेश सिंह कोषाध्यक्ष पद पर- दयाशंकर मौर्य । मंत्री पद पर- के.यस.मिश्रा, विपिन कुमार मिश्रा, संपूर्णानंद बागी, पुरुषोत्तम दास गुप्ता, राम प्रकाश तिवारी व जितेंद्र यादव चुने गए।
ऑडिटर अमित तिवारी, संगठन मंत्री पद पर- रामनाथ शर्मा, प्रवीण कुमार चौहान, अनूप कुमार श्रीवास्तव, डॉ विक्रम पाल सिंह राजेश कुमार पांडे विश्वनाथ तिवारी संगठन मंत्री चुने गए।
प्रचार मंत्री पद पर- रमेश शर्मा, राम केर सिंह, रामराज, हरि ओम पांडे, , मनु श्रीवास्तव,।
सदस्य कार्यकारिणी- डॉ.आनंद गोपाल सिंह, अजय कुमार पांडे, पृथ्वीराज सिंह, रामराज, कपिल देव वर्मा, रामसनेही लोधी एस एम पांडे , कुमकुम संगीता मनोनीत हुए।
इसी प्रकार तहसील अध्यक्ष रुदौली- रवि प्रकाश गुप्ता तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर- हृदय राम मिश्र, तहसील अध्यक्ष बीकापुर- अशोक कुमार वर्मा, तहसील अध्यक्ष सदर– रमेश पांडे तहसील अध्यक्ष सोहावल सील चंद मनोनीत किए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष देव बक्श वर्मा ने कहा कि समाचार लिखते समय अपनी लेखनी को निष्पक्ष भाव से समाज हित में चलना चाहिए। ईर्ष्या दोष को त्याग कर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। किसी का भोंपू नहीं बनना चाहिए अनावश्यक रूप से पक्षकार नहीं बनना चाहिए। समाचार को सदैव समाज व देश के हित में लिखना चाहिए जिसमें जनता का हित हो । संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी के सपनों को साकार करना होगा।
उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों को अपना हक व अधिकार प्राप्त करने के लिए संगठन की रीड को मजबूत करना होगा ।
जिला महामंत्री अवध राम यादव ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश के पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है अपनी लड़ाई स्वयं लड़ता है फिर भी शासन प्रशासन द्वारा उपस्थित है जिसके लिए संघर्ष करने की जरूरत है।
जिला उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद इशहाक ने कहा कि पत्रकारों का हित सर्वोच्च है पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर हृदय राम मिश्र ने कहा कि संगठन की ही देन है कि आज ग्रामीण पत्रकारों का उत्पीड़न न के बराबर हो गया है। क्योंकि जनपद में साल में एक बार बड़ा सम्मेलन होता है जिसमें शासन प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहते हैं।
रवि प्रकाश गुप्ता तहसील अध्यक्ष रुदौली ने कहा कि संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी ने जो ग्रामीण पत्रकार और रूपी वृक्ष रोपित किया है वह आज प्रदेश की गलियों में प्रकाश फैला रहा है। और संगठन आगे बढ़ रहा है।
तहसील अध्यक्ष बीकापुर अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कार्यकारिणी ही संगठन की रीड होती है आज संगठन की कार्यकारिणी इतनी मजबूत है कि उसका प्रभाव समाज में फैल रहा है और संगठन आगे बढ़ रहा है ।
बैठक को पवन कुमार पांडे, राम नेत वर्मा, शेख मोहम्मद इशहाक, कृष्ण सिंगर मिश्र, विपिन कुमार मिश्रा, , दिनेश तिवारी, , रमेश पांडे, डॉ.दयाशंकर मौर्य, रामनाथ शर्मा, ,सील चंद्र कुमकुम, जितेंद्र यादव, प्रवीण चौहान, डॉक्टर विक्रम पाल सिंह यादव आदि ने संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने व जुलाई माह में सम्मेलन करने पर बल दिया और संगठन की मजबूती के लिए प्रकाश डाला।, अंत में मनोज तिवारी के भाई संतोष व बनवीर सिंह, छत्तीसगढ़ बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के असामयिक मृत्यु, छत्तीसगढ़ बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या पर 2 मिनट का शोक रहकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button