मुकीमपुर पहाड़पुर में दस करोड की लागत से नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह, सह प्रशिक्षण केंद्र

अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर,अयोध्या। बीकापुर तहसील क्षेत्र के मुकीमपुर पहाड़पुर, शाहगंज में नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। उक्त भवन के निर्माण के लिए शासन को डीपीआर भेजा गया था यह भवन करीब 10 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। शासन में निर्माण की पहली किस्त 2. 45 करोड़ अवमुक्त हो गया।सदस्य लोक लेखा समिति उत्तर प्रदेश एवं विधायक बीकापुर डॉ अमित सिंह चौहान ने भवन निर्माण के लिए शुक्रवार विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिलान्यास हुआ। शिलान्यास कार्यक्रम में आए स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग सोचिए कि इस भवन के निर्माण के लिए कितनी भावनाएं जुड़ी होगी जब आपका यह विद्यालय बंद कर तैयार होगा। जिसमें जो दिव्यांग बच्चें है उनको ट्रेनिंग दी जाएगी उनको निपुण बनाया जाएगा ताकि भविष्य में अगर उनके घर वाले भी न पूछे कोई न पूछे तो वह अपने पैर पर खड़े होकर खुद का रोजगार शुरू कर सकें, यह व्यवस्था बनाई जा रही है। इतना ही नहीं दिव्यांग जनों के रहने के लिए भवन बनेगा, आश्रम बनेगा, इसमें आवास बनेगा । ताकि बच्चे यहां पढ़ाई करें ट्रेनिंग भी करें और यहां रहे भी इसके लिए यह व्यवस्था की भी व्यवस्था रहेगी। मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र मे रहने के साथ ही बच्चों को भोजन भी मलेगा। उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में निरंतर विकास की योजनाओं के बारे में गांव में रहने वाले गरीब और किसानों के बारे में सोचते रहते हैं। के किस तरीके से लोगों को आगे बढ़ाया जाए। इस मौके पर गिरीश तिवारी, लल्लन दुबे, राम लखन पाण्डेय, राजाराम तिवारी, तिलक राज चौहान, विजय चौहान, मोनू पाण्डेय, मुकेश, गौरव वर्मा, सुरेश कोरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।