उत्तर प्रदेशप्रयागराज

उत्तर मध्य रेलवे के रेल गांव स्टेडियम के नए पवेलियन का हुआ उद्घाटन

बीके यादव/ बालजी दैनिक
प्रयागराज दिनांक 5 अप्रैल 2025

उत्तर मध्य रेलवे के रेल गांव स्टेडियम के नए पवेलियन का उद्घाटन महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी द्वारा अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन चेतना जोशी एवं अन्य प्रधान विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर स्टेडियम में आगमन पर अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ एस पी द्विवेदी ने महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन चेतना जोशी का स्वागत किया।
उदघाटन के क्रम में सर्वप्रथम महाप्रबंधक एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा शिलापट्ट का अनावरण किया गया। इसके उपरांत गेट पर फीता काट कर औपचारिक उद्घाटन हुआ। इसी क्रम में महाप्रबंधक एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पवेलियन परिसर में पौधारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया गया।
इस दौरान अपने संबोधन में महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने इस नई सुविधा के लिए सभी खिलाड़ियों, खेल संघ और निर्माण करने वाली टीम को मैं हार्दिक बधाई दी और आशा व्यक्त की कि, यह नई सुविधा खिलाड़ियों और सभी रेल कर्मियों को अत्यंत सुविधाकारक होगी और उत्तर मध्य रेलवे में खेलों के वातावरण को बेहतर बनाने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि, , खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यह हमें टीम भावना भी सिखाता है, जिससे कि हम कठिन परिस्थितयों और सभी समस्याओं से आसानी से एक साथ मिल कर निपटने मे सहायता मिलती है।
अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ ने अपने स्वागत उदबोधन में बताया कि यह नई सुविधा लगभग 4 करोड़ की लागत से विकसित की गई है जो सभी खिलाड़ियों और रेल कर्मियों को अत्यंत लाभकारी रहेगी। इस पवेलियन के विकास के लिए उन्होंने महाप्रबंधक आभार जताया एवं इसके निर्माण को साकार करने वाली टीम को बधाई और धन्यवाद दिया।
ज्ञात हो कि इस नव निर्मित पवेलियन में दो टीमों के लिए ड्रेसिंग रूम, रिसेप्शन कक्ष, खिलाड़ियों के रुकने के लिए डॉरमेट्री, भोजन कक्ष, अन्य कक्ष, स्टोर रूम इत्यादि के साथ दर्शकों के बैठने के लिए स्टैंड आदि की भी व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर एक महाप्रबंधक एकादश एवं मंडल रेल प्रबंधक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का भी आयोजन हुआ। इस मैच को महाप्रबंधक एकादश ने 04 रनों से जीता। मैच के पहले महाप्रबंधक ने दोनो टीमों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही मैच को खेल भावना के साथ खेलने की बात कहकर शुभकामनाएं दी।
मैच में टॉस जीत कर मंडल रेल प्रबंधक एकादश ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया । पहले बैटिंग करते हुए महाप्रबंधक एकादश ने राहुल सिंह के 34 और डॉ परवेज़ के 45 रनों की मदद से 20 ओवरों में तीन विकेट पर 157 रन बनाए । इसके जवाब में मंडल रेल प्रबंधक एकादश निर्धारित ओवरों में आकाश श्रीनेत्र की 55 गेंदों पर 75 रनों की पारी के बावजूद भी 3 विकेटों के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी।
मैच के उपरांत महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button