उत्तर प्रदेश
बैंक खाता खाली करने के नये नये तरीके,किसी भी बहाने से उन्हे चाहिए आधार कार्ड, अगर फिंगर प्रिंट

शिवकुमार पाण्डेय गुरुजी/ बी न्यूज हिंदी दैनिक
तरबगंज तहसील,
जब तक लालची जिंदा है तब तक ठग भूंखा नहीं मर सकते। ठग कई रूप में सामने आते रहते हैं। कभी-कभी बताते हैं कि आप गंदा वीडियो बना रहे हो ,मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं आधे घंटे में पुलिस पहुंच जाएगी। कभी-कभी घर पर एलईडी बल्ब बेचने के लिए आ जाते हैं और आधार कार्ड मांग करके फिंगरप्रिंट के लिए अंगूठा भी लगवाते हैं इस तरह की कई। एन,सी,आई,ए, फाउंडेशन के द्वारा जनहित में सूचना जारी की गई ।कुछ लोग एल ,ई,डी,बल्व बेचने के बहाने गांव गांव जाकर
करके आधार कार्ड लेकर के, फिंगरप्रिंट लगवा रहे हैं जिससे उनका बैंक बैलेंस खाली हो सकता है।सभी लोग ऐसे लोगों से सावधान रहे।यह सूचना जनहित में जारी किया गया है।