भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में धर्म जागरण समन्वय विभाग द्वारा आयोजित हुआ नव वर्ष अभिनंदन कवि सम्मेलन

सीतापुर राकेश पाण्डेय। अपने जनपद के लब्धप्रतिष्ठ कवि साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु के सफल संचालन में लखीमपुर खीरी का नववर्ष अभिनंदन कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ।भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में धर्म जागरण समन्वय विभाग द्वारा आयोजित इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कानपुर से पधारे वरिष्ठ गीत कार राधेश्याम मिश्र ने की। समारोह अध्यक्ष अवधप्रांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक स्वर्ण सिंह कम्बोज,मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक अभिषेक व पवन कुमार ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कवि व विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार त्रिवेदी को सम्मानित किया गया।धुवांधार काव्य पाठ करते हुए राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु ने भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा
नव वर्ष में हर्ष मिले सबको इस राष्ट्र को कीर्ति अपार मिले।जिन्हें राष्ट्र की अस्मिता से नहीं प्यार उन्हें तगड़ी फटकार मिले अयोध्या की तरह मथुरा और काशी अटाला पे भी अधिकार मिले।अपनी इस सनातन संस्कृति की” मृदु” विश्व में जय-जयकार मिले।।
उन्होंने हिंदू को परिभाषित करते हुए कहा हिंदु महोदधि से “मृदु” इंदु सरोवर लौ मशहूर है हिन्दू।सिख जैन सनातन बौद्ध व वैष्णव एक ही ब्रह्म को नूर है हिन्दू।
हीन नहीं समझे किसी को और हिंसा से जो रहे दूर वो हिंदू।हिंदू की हत्या करें जो कोई उसकी करें खोपड़ी चूर वो हिंदू।
विजयलक्ष्मी पैलेस के सभागार में देर रात्रि तक चलने वाले इस कवि सम्मेलन में इसके अतिरिक्त संयोजक अनिल अमल, कमल पांडे,कमलकांत तिवारी बरेली,इंदू अजनबी शाहजहांपुर,देवेंद्र दीक्षित शूल सिकंदरा राऊ,धनंजय शाश्वत प्रयाग,योगेश चौहान लखनऊ,संध्या त्रिपाठी ने काव्यपाठ कर कवि सम्मेलन को ऊंचाइयां प्रदान कीं।
आयोजक राजीव तिवारी अन्नू भैया अधिवक्ता ने अतिथियों व कवियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम संयोजक अनिल अमल ने आभार प्रकट किया।