उत्तर प्रदेश

नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम का हुआ जोरदार स्वागत..

शिवकुमार पाण्डेय गुरुजी/ बीन्यूज हिंदी दैनिक .

तहसील तरबगंज बेलसर..
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप उर्फ बम बम का अवधशरण तिवारी स्मारक पब्लिक स्कूल परसदा में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं तथा वर्तमान कैसरगंज संयोजक श्री अकबाल बहादुर तिवारी जी ,पूर्व प्रधान राघवराम तिवारी जी और विद्यालय प्रशासक लोकपति तिवारी जी के द्वारा काफिले का भव्य और जोरदार माल्यार्पण करके स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा समर्थकों की संख्या काफी उपस्थिति रही । अमर किशोर कश्यप ने भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोगों से आह्वान किया और आने वाले समय में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिल सके इसलिए भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचना एक बहुत ही आवश्यक कार्य है।
इस मौके पर रिपोर्टिंग कर रहे हैं शिवकुमार पांडे गुरुजी ,रामचंद्र तिवारी, यदुनंदन तिवारी, रवि प्रकाश पांडे ,जहूर आलम,वंशराज पाण्डेय राम जनमसिंह , हितेश कुमार शुक्ला ,मनोज कुमार शुक्ला, ऋषि मौर्य सुभाष पांडे तथा कई वरिष्ठ विद्यालय के अध्यापक गण के साथ-साथ भाजपा समर्थकों का बहुत ही बड़ा हुजूम उपस्थित रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button