उत्तर प्रदेशसीतापुर

नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित होली मिलन समारोह में नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला का किया गया भव्य सम्मान

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर। नगर के आरएमपी इंटर कॉलेज प्रांगण में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों एवं मंदिर परिवार के सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां सभी ने एक दूसरे से होली मिलकर एक दूसरे का मुंह मीठा करा के आपस में त्यौहार की बधाई दी गई इसी क्रम में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भव्य होली मिलन समारोह के साथ नर्मदेश्वर परिवार के समस्त सदस्यों एवं भक्तगणों द्वारा भाजपा के पुनः जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए राजेश शुक्ला भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं सीतापुर के निवर्तमान सांसद राजेश वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा द्वारा सर्वप्रथम नर्मदेश्वर महादेव भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया गया ।उसके बाद आयोजित होली मिलन समारोह में नर्मदेश्वर परिवार के सदस्यों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा का पटका , पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों से होली मिलकर उनको बधाई दी गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि उनके लिए सबसे बड़ी गौरव की बात यह है कि वह स्वयं नर्मदेश्वर महादेव परिवार के सदस्य हैं उन्होंने कहा की भोले बाबा की कृपा से आज यह सेवा करने का अवसर मुझे पुनः प्राप्त हुआ है उन्होंने नर्मदेश्वर परिवार के सभी लोगों को अपना परिवरीजन बताया और सभी से पार्टी के काम में लगकर कार्यकाल को सफल बनाने का आवाहन भी किया। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष निवर्तमान सांसद राजेश वर्मा ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम में आए हुए सभी गणमान्यों को होली की बधाई दी एवं स्वयं को नर्मदेश्वर परिवार में जोड़कर परिवार के साथ धर्म के कार्य में स्वयं को शामिल करने की घोषणा की। उन्होंने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला को बधाइयां दी एवं सफल आयोजन के लिए नर्मदेश्वर परिवार के सभी सदस्यों क आभार जताया साथ ही लहरपुर के निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए होली महत्व पर प्रकाश डाला। एवं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाइयां दी सफल कार्यक्रम के लिए उन्होंने आयोजकों का धन्यवाद जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसके तिवारी द्वारा की गई इस अवसर पर भाजपा अवध प्रांत की क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा विश्राम सागर राठौर इंदू सिंह चौहान, महेश शर्मा, केके बाजपेई, राजेश श्रीवास्तव, परीक्षित त्रिपाठी, चंचल श्रीवास्तव, त्रिलोचन सिंह अमिताभ अवस्थी अतुल तिवारी अरुण मिश्रा प्रदीप तिवारी, आकाश वाजपेई राकेश मिश्रा राजेश मिश्रा दीपक तिवारी उमेश यादव संजय दीक्षित राजेश सूरी, नैमिष रत्न तिवारी, श्वेतांशु बाजपेई सचिन मिश्रा तनु कोहली अरुण मिश्रा धीरेंद्र दीक्षित पंकज गुप्ता सहित भक्तगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button