उत्तर प्रदेशप्रयागराज

एनजीबीयू की विषम सत्रक परीक्षाएं 10 दिसम्बर से

प्रयागराज
दिनांक-09.12.2024
बीके यादव/बालजी दैनिक

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉ० शिखा खरे की सूचनानुसार विश्वविद्यालय की विषम सत्रक परीक्षाएँ 2024-25 कल (10 दिसम्बर) से प्रारम्भ हाे रही है, जिसकी समय सारणी पूर्व में ही घाेषित कर दी गई है। परीक्षा दाे पालियाें -प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:30 बजे से 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 1:30 बजे से 4:30 बजे तक हाेंगी। यह परीक्षा 10 दिसम्बर 2024 से प्रारम्भ हाेकर 6 जनवरी 2025 तक चलेंगी। विस्तृत सूचना एवं समय सारणी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ngbv.ac.in का अवलोकन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button