गब्बर के छक्कों से निगोहां सम्राट पहुंची फाइनल में
लछ्य के आधे रन नही बना पाई कल्ली ब्रदर्स, हुई मैच से बाहर———–
निगोहां। निगोहां कस्बे के एसएनटी ग्राउंड में चल रहे निगोहां प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को अंतिम सेमीफाइनल मैच निगोहां सम्राट और कल्ली ब्रदर्स टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर कल्ली ब्रदर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया वहीं बैटिंग करने उतरी निगोहां सम्राट ने 18 ओवरों 6 विकेट खोकर 182 रन बनो का लक्ष्य रखा इस टीम के धुरंदर बैट्समैन गब्बर और बदल ने छक्के और चौके की बरसात कर दी खचाखच भरे ग्राउंड में चारो तरफ तालियों की गड़गड़ाहट रही।
वहीं लछ्य का पीछा करने उतरी कल्ली ब्रदर्स 9 ओवर में 68 रन बनाकर आलआउट हो गई। निगोहां सम्राट के गब्बर ने 36 गेंद खेलकर 8 छक्के और तीन चौव्वे की मदद से 83 रन बनाए जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयोजक शैलेंद्र सिंह दीपू ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 24 जनवरी को ब्लैक माम्बा बछरावां रायबरेली और निगोहां सम्राट के बीच खेला जाएगा। जिसमे विजेता टीम को 51 हजार और उपविजेता को 31 हजार का पुरुष्कार सहित अन्य पुरुस्कार से नवाजा जाएगा।