उत्तर प्रदेशगोण्डा

651 श्याम ध्वजा के साथ निकलीं निशान शोभायात्रा….

शोभायात्रा में पुरूष, महिला एवं बच्चों की रही भारी भागीदारी…

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा – दो दिवसीय श्री श्याम प्रभू की जयन्ती महोत्सव कार्तिक सुदी एकादशी (देवउठनी एकादशी) के दिन मंगलवार को निशान शोभा यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ। निशान शोभायात्रा सुबह 9 बजे श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला, रानी बाजार से यात्रा प्रारम्भ हुई । सर्वप्रथम बाबा के दिव्य दरबार के आगे बाबा की दिव्य ज्योति प्रज्जवलित की गई, महाआरती के पश्चात श्याम प्रेमियों का जनसैलाब श्याम नाम की गूंज के साथ आगे बढ़ा। साथ में लोगों ने अपने घरों से निकलकर अपने कुटुम्ब सहित बाबा की झांकी के सन्मुख दीप प्रज्जवलित किया और प्रसाद वितरण किये। रास्ते में जगह-जगह भक्तों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। शोभा यात्रा रानी बाजार,महाराजा अग्रसेन चौराहा, साहेबगंज,झूलेलाल चौराहा से होते हुये वापस श्री श्याम मन्दिर पहुंची । मन्दिर पहुंचकर भक्तों ने मन्दिर की फेरी लगाई और अपनी ध्वजा बाबा के मन्दिर के शिखर पर चढ़ाई । भक्तों ने दरबार के सामने बाबा के जन्मदिन विशेष भजनों पर जमकर नृत्य किया एवं मोरछड़ी द्वारा पुजारी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर का प्रांगण श्याम प्रेमियों से खचाखच भरा हुआ था। मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका ने बताया कि मन्दिर प्रांगण को सजाने का कार्य पिछले 8 दिनों से कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा कराया जा रहा है। बाबा के जन्मोत्सव पर हुये श्रृंगार के दिव्य स्वरूप के दर्शन प्रातःकाल 5 बजे मंगला आरती से ही प्रारम्भ हो गये थे। मन्दिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि पूरी शोभायात्रा के दौरान सम्पूर्ण यात्रा मार्ग की साफ-सफाई, चूना छिड़काव एवं यातायात प्रबन्धन एवं सुरक्षा हेतु सुदृढ़ व्यवस्था नगरपालिका एवं प्रसाशन द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी, जिसके लिए मंदिर कमेटी ने आभार व्यक्त करता है। निशान यात्रा में जनपद के आसपास तहसीलों से भी श्याम प्रेमी शामिल हुए।

मंत्री सुशील पचेरिया ने बताया कि सायंकाल की बेला में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कमेटी के प्रबन्धक गोविन्द जालूका ने बताया कि आयोजन के दूसरे दिन बुधवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि पर बाबा श्याम के प्रिय भोग खीर-दाल-चूरमे का विशाल भण्डारा किया जायेगा। निशान यात्रा में नगर कोतवाल मनोज पाठक अपनी टीम के साथ मुस्तैद नजर आए। पुलिस प्रशासन पूरे निशान यात्रा में चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रहे। इस दौरान श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के मंत्री सुशील पचेरिया , राम मनोहर अग्रवाल, विकास जैन, शलभ गर्ग, अंशुमान अग्रवाल, आलोक भावसिंहका, आशुतोष सिंघल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, हर्षित गोयल, उत्कर्ष सिंघल, अरिहन्त जैन, शिखर अग्रवाल,नितेश जालान,सरोज अग्रवाल,पूनम मित्तल,प्रीति अग्रवाल,सरोज गर्ग, नीतू गर्ग,प्रेमलता सिंघल, सुप्रिया सिंघल , प्रिया भावसिंहका सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button