उत्तर प्रदेश
12सितंबर से गायब बेटे का नही लग पा रहा सुराग, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है

रिपोर्ट राहुल मिश्रा
मिश्रिख: कोतवाली क्षेत्र के पिरिया कोडर निवासी वैभव दीक्षित पुत्र सर्वेश दीक्षित 12सितंबर 2024को सुबह नौ बजे घर से बाहर निकला और आज तक घर नहीं पहुंचा है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है रिश्तेदारी ,मित्र आदि तलाश की जा रही है लेकिन सर्वेश का कहना है कोई पता नहीं चल पा रहा है उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करा दी है उसको फोटो जारी कर मोबाइल नंबर 9794573319 पर सूचना देने वालो के लिए जारी किया ह