उत्तर प्रदेशप्रयागराज

No Entry for Vehicles: कुम्भ क्षेत्र में गाड़ियों की नो एंट्री, पास भी नहीं चलेगा

प्रयागराज से प्रियांशु द्विवेदी की रिपोर्ट – कुम्भ नगर, 27 जनवरी: No Entry for Vehicles: महाकुंभ में रोजाना लाखों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं. मौनी अमावस्या पर तो दस करोड़ श्रद्धालुओं के संगम नगरी पहुंचने अनुमान हैं. मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मेला पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत अब 25 जनवरी से 3 फरवरी तक महाकुंभ क्षेत्र में सभी वाहन पास निष्प्रभावी रहेंगे. इस दौरान महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन रखा गया है. मेला पुलिस ने महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ और जनसुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया हैं. पुलिस ने भारी संख्या में आने वाले वाहनों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए जरूरी रूट डायवर्जन किए हैं. ताकि महाकुंभ में व्यवस्था प्रभावित न हो और श्रद्धालु आराम से मेला क्षेत्र तक पहुंच सके.

No Entry for Vehicles
No Entry for Vehicles

No Entry for Vehicles: नो व्हीकल्स जोन रहेगा महाकुंभ क्षेत्र

मीडिया सेंटर व अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर तक पहुंचने के लिए भी व्यवस्था में बदलाव किया गया है. जिसके तहत मीडिया कर्मियों को गाड़ी किसी निकटवर्ती पार्किंग स्थल पर पार्क करने का आदेश दिया गया है. जिसके बाद वो मीडिया सेंटर से आगे बढ़ने के लिए जीपीएस लोकेशन का पालन करें. पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए इन निर्देशों का पालन करना जरूरी है.

महाकुंभ को लेकर लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिल रही हैं. ऐसे में भारी संख्या में लोगों की भीड़ संगम नगरी पहुंच रही है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है और तीन फरवरी को वसंत पंचमी का त्योहार है. महाकुंभ में ये दोनों ही दिन पवित्र स्नान के लिहाज से बेहद खास होते हैं. मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में दस करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इसकी वजह से ट्रैफिक को संभालना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से फैसला लिया गया है. प्रशासन की ओर से भी इसे लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button