उत्तर प्रदेशबरेली

बरेली में नो हैल्मेट नो फ्यूल 1258 के चलान काटे, 237 सीट बैल्ट व 23 वाईकें सीज की

बरेली । अनुराग आर्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मोहम्मद अकमल खान पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस व थाना पुलिस द्वारा ” नो हेल्मेट नो फ्यूल ” अभियान के अन्तर्गत पेट्रोल पम्पों पर व आसपास यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान करीब 1258 वाहनों के बिना हेल्मेट व करीब 237 वाहनों के बिना सीट बेल्ट के चालान किए गए करीब 23 मोटरसाइकिल सीज की गईं एसपी ट्रैफिक ने बताया की आगे भी कार्यवाही चलती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button