उत्तर प्रदेशउरई
माधौगण से उरई जालौन जगम्मनपुर जाने के लिए 4: बजे के बाद नहीं है कोई साधन यात्री परेशान

माधौगण जालौन, माधौगण कस्बा से यात्रियों को जाने के लिए चार बजे बाद नहीं है कोई साधन,चौराहे पर खड़े यात्रियों ने बताया कि माधौगढ़ कस्बा से 4: बजे के बाद जालौन उरई जगम्मनपुर आदि जगह जाने के लिए सवारी का कोई साधन नहीं है यात्रियों को भटकना पड़ता है उन्होंने बताया कि रोडबेज बस स्टैंड से चार बजे निकल जाती हैं इसके बाद कोई साधन नहीं है यात्री दर-दर भटकते हैं जिनकी रिश्तेदारी कस्बा में है तो वह वहां रुक जाते हैं