शांतिपूर्ण तरीके से हुआ गन्ना समिति महोली संचालक पद का नामांकन

पार्टी के प्रति निष्ठा के आगे परास्त हुए विरोधी
रिपोर्ट धर्मेन्द्र पाण्डेय
महोली सीतापुर महोली गन्ना समिति में आज संचालक पद के लिए नामांकन होना था जहां संचालक पद के गन्ना विकास समिति महोली में 11 पद हैं जिसके सापेक्ष केवल 11 नामांकन आए हैं इस तरह निम्नलिखित क्षेत्रवार सभी संचालकों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है इस तरह गुडिया सिंह चौहान पत्नी धीरेंद्र प्रताप सिंह चौहान चमखर, विकास सिंह तोमर पुत्र राजेश सिंह चन्द्रा,अवधेश सिंह कारीपाकर , संजय वर्मा बड़ागांव, अनुराग सिंह रतौसिया, भगवत सिंह महोली , राम गुनी शुक्ला बिहटगौड, सुधा सिंह बरगवां अनिरुद्ध मिश्रा महेवा, प्रकाश नेरीकला, ने नामांकन दाखिल किया है अब 17 सितंबर को अध्यक्ष पद का नामांकन होगा व अध्यक्ष चुना जाएगा इस तरह अध्यक्ष पद पर भी निर्विरोध निर्वाचन तय होना माना जा रहा है
सुबह से ही महोली के साथ-साथ कोतवाली महोली पुलिस चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करने के लिए पूरी तरीके से मुस्तैज रही ।
हमारी पार्टी के प्रति निष्ठा और हमारे कार्यों को देखते हुए पार्टी ने हमें उम्मीदवार घोषित किया उसके लिए हम पार्टी को धन्यवाद करते है हमारे प्रति विरोधियों ने बहुत साजिश की। परंतु पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया उसके लिए मैं पार्टी का सदैव आभारी रहूंगा ।
धीरेन्द्र प्रताप सिंह चौहान
क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी ने कहा सरकार की मंशा है किसनो की किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो जिसके चलते गन्ना समिति का चुनाव होना है जिसके चलते शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की गई है वहीं चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होगा जो चुनाव लड़ना चाहते है वे सभी लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र से नामांकन किया है।