उत्तर मध्य रेलवे ने रूपये 272.22 करोड़ का स्क्रैप बेचकर राजस्व अर्जित किया

प्रयागराज ०४ अप्रैल
बीके यादव/ बालजी दैनिक
उत्तर मध्य रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष 2024-25 मे स्क्रैप निष्पादन के रु० 260.00 करोड़ के लक्ष्य की तुलना मे रु० 272.22 करोड़ का सकल राजस्व अर्जित किया है। उत्तर मध्य रेलवे के उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने मे उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक / प्रणाली एवं झाँसी वर्कशॉप द्वारा रूपये 145.13 करोड़ की बिक्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, उपेन्द्र चन्द जोशी के मार्गदर्शन एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री एस पी द्विवेदी के नेतृत्व में डिपो एवं डिवीजन ने मिलकर विभिन्न प्रकार के स्क्रैप जैसे कि कंडेम्नड वैगन, कोच, पानी की टंकिया,स्टील स्ट्रक्चर्स, नॉन फेरस इत्यादि का निष्पादन किया । उत्तर मध्य रेलवे सदैव स्क्रैप निष्पादन को प्राथमिकता देता रहा है और इसकी सावधिक समीक्षा उच्च स्तर पर होती रही है । इससे न केवल राजस्व का अर्जन हुआ है बल्कि परिसर को स्वच्छ रखने मे मदद मिली एवं बहुमूल्य रेलवे भूमि भी रेलवे के उपयोग हेतु खाली हुई है।
उत्तर मध्य रेलवे जीरों स्क्रैप का लक्ष्य हासिल करते हुये अपने परिसरों को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।