अयोध्याउत्तर प्रदेश
एन0एस0एस0 के स्वयंसेवकों ने केन्द्रीय खेल मंत्री का एयरपोर्ट पर किया स्वागत

बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या। महर्षि बाल्मिकी इण्टरनेशल एयरपोर्ट पर डॉ. मनसुख मांडवीया युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री भारत सरकार के आगमन पर डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो0 अनुज कुमार पटेल द्वारा बुके भेटकर उनका स्वागत किया गया। वही एनएसएस के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने केन्द्रीय मंत्री को तिलक लगाकर अभिनन्दन किया। मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया ने स्वयंसेवकों के उत्साह को देखते हुए केन्द्र सरकार के युवा कार्यक्रम से परिचित कराया एवं आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर मनूचा की प्राचार्या प्रो0 मंजूषा मिश्रा एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम शुक्ला, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. सुजीत सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।