उत्तर प्रदेशप्रयागराज

एनयूजेआई की मासिक बैठक सम्पन्न

बैठक में कई हुए अहम फैसले

जिला संगठन का स्थायी कार्यालय घोषित

प्रयागराज । विजय दशमी के दिन नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज इकाई की मासिक बैठक वरिष्ठ संरक्षक पवन द्विवदी,संरक्षक परवेज आलम की मौजूदगी मे संगठन े कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव के बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एनयूजेआई प्रयागराज ईकाई को और मजबूत बनाने के लिए कमेटियों का गठन किया गया। बनाई गई कमेटियां संगठन को विस्तार देने के साथ साथ पत्रकारों के हित से जुड़े विषयों पर काम करेंगी। एनयूजेआई प्रयागराज के सभी सदस्यों के भविष्य के लिए इंश्योरेंस कमेटी का गठन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार पवन द्विवेदी को इंश्योरेंस कमेटी के लिए नामित किया गया है। संगठन से जुड़े पत्रकारों को विषम परिस्थितयों में आथिर्क रूप से मदद देने के लिए संगठन का बैंक एकाउण्ट खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आर्थिक कमेटी का गठन किया गया है जो एनयूजेआई के संरक्षक पवन द्विवेदी,संरक्षक परवेज आलम, अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव,महामंत्री राजीव कुमार सिंह,उपाध्यक्ष डॉ सुधाकर पान्डेय,संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला के नेतृत्व में करेगी। प्रयागराज ईकाई में एनयूजेआई में सदस्यों की संख्य बढ़ाने के लिए जमुना पार क्षेत्र में सदस्य विस्तार कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी उपाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी तथा संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला के नेतृत्व में काम करेंगी।

इसके साथ ही प्रयागराज में आयोजित होने वाले 2025 के महाकुंभ के लिए कैम्प कार्यालय एलाट कमेटी का गठन किया गया है। महाकुंभ एलाट कमेटी संरक्षक पवन द्विवेदी,संरक्षक परवेज आलम,महामंत्री राजीव कुमार सिंह संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला नामित किए गए है।इसी तरह संगठन के बैठक की सूचना जारी करने की कमेटी अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष जिया सिदीकी, मंत्री इरफान खान,मंत्री रंजीत निषाद,मंत्री असद कुरैशी,मंत्री शिव कुमार पान्डेय,राजिक को नामित किया गया।

जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन तथा जिला सूचना समन्वय कमेटी के लिए पवन द्विवेदी, परवेज आलम,अभय शंकर पान्डेय डॉ सुधाकर पान्डेय,अखिलेश शुक्ला ,अमिर अंसारी नामित किए गए है। संगठन द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम तथा बैठक के समाचार जारी करने की कमेटी के लिए संरक्षक पवन द्विवेदी ,संरक्षक परवेज आलम उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव को नामित किया गया है।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि कार्यकारिणी की सहमति के उपरान्त ही प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जायेगा। हालॉकि अगर प्रदेश कार्यकारिणी का कोई पदाधिकारी, सदस्य पूर्व सूचना के पश्चात आता है तो उसका स्वागत किया जायेगा। मासिक बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, संरक्षक पवन द्विवेदी,डाक्टर सुधाकर पांडेय, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री राजीव कुमार सिंह,मधुर दरबारी, संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला,वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मंत्री इरफान खान, आमिर अन्सारी,सैयद मुहम्मद, प्रतीक,असद कुरैशी, शिव कुमार पांडेय, सुहेल हनीफ, अनूप रावत, बीके यादव बृजेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button