
बरेली । जमात-ई-इस्लामी हिंद के तत्वाधान में हुजूर सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह जानकारी देते हुए जमात इस्लामी हिंद के बरेली इकाई के अध्यक्ष अहमद अजीज खान ने बताया की हमारे पैगंबर हुजूर सल्लल्लाहो ताला वसल्लम के जिंदगी के बारे में हमारे दीन के बारे मेंमुस्लिम बच्चों को कितनी जानकारी है इस पर हमने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें बरेली के 19 स्कूल के 700 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज। हम अपने दीन पर चलते हैं तो हम अपने पैगंबर की जिंदगी के बारे में ज्यादा से ज्यादा मालूमात हासिल करें यह हमारा एक मकसद होता है कि हम अपने बच्चों को दीन की राह पर चलाएं और उन्हें दीन के बारे में ज्यादा ज्यादा जानकारी दें इसके लिए इस क्विज में लगभग 100 बच्चों ने प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल की दिल्ली और अलीगढ़ से आए मेहमानों ने बच्चों को सम्मानित किया इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की सात छात्राएं प्रथम स्थान पर रही तीन छात्राएं द्वितीय स्थान पर रही और तृतीय स्थान पर तीन छात्राएं नहीं स्पैरो पब्लिक स्कूल में दो बच्चों को प्रथम स्थान मिला एक बच्चे को द्वितीय स्थान मिला और एक को तृतीय स्थान मिला कुल 21 बच्चों को सम्मानित किया गया ।