
दैनिक बालजी न्यूज
ललित कुमार कश्यप
बरेली। अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश मे पटाखा फैक्ट्रियो और गोदामों में विस्फोट की लगातार हो रही घटनाओं की रोकथाम के सम्बन्ध मे दिनाकं 03.10.2024 से 09.10.2024 तक ” विशेष अभियान” चालाया जा रहा है, जिसके क्रम मे आज दिनाक 06.10.2024 को SDM आवंला व क्षेत्राधिकारी मीरगंज महोदय एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी बरेली द्वारा संयुक्त रुप से आतिशबाजी लाईसेंस धारको एंव विस्फोटक सामग्री रखने वाले संदिग्ध व्यक्तियो के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें थानाक्षेत्रान्तर्गत कस्बा सिरौली में आतिशबाजी लाईसेंस धारक शराफत शाह पुत्र छिद्दन शाह निवासी मो० फरजन्दनगर कस्बा व थाना सिरौली जनपद बरेली के मकान व गोदाम को चैक किया गया, लाईसेंस धारक शराफत उपरोक्त वर्तमान मे लकवाग्रस्त है, जो काम करने में असमर्थ भी है। पूर्व मे मृत लाईसेंस धारक शौकीन शाह के पुत्र सद्दीक शाह द्वारा आतिशबाजी लाईसेंस विरासत मे अपने नाम कराने हेतु आवेदन किया गया था, सद्दीक शाह के मकान व गोदाम को भी चैक किया गया तत्पश्चात ग्राम शिवपुरी विस्फोटक सामग्री रखने वाले संदिग्ध व्यक्तियो की जानकारी करते हुए, रायल गुप्ता पुत्र नरेश कुमार गुप्ता निवासी ग्राम शिवपुरी थाना सिरौली जनपद बरेली जोकि जनरल स्टोर की दुकान चलाता है, की दुकान से चैकिंग के दौरान एक प्लास्टिक के कट्टे मे लगभग 08 कि.ग्रा. पटाखे विभिन्न कम्पनियो के बरामद हुए एवं कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र केशव शरण निवासी ग्राम शिवपुरी थाना सिरौली जनपद बरेली जोकि गारमेंट्स एवं जूते चप्पल की दुकान चलाता है, की दुकान से 05 गत्ते लगभग 113 कि.ग्राम पटाखे विभिन्न कम्पनियों के बरामद हुए। ग्राम शिवपुरी मे अन्य संदिग्ध दुकानदारो के यहाँ भी चैकिंग करायी गयी। ग्राम हरदासपुर के लोकेश गुप्ता पुत्र अनोखे लाल गुप्ता, जो जनरल स्टोर की दुकान चलाता है, को चैक किया गया तो लगभग 42 कि.ग्रा. पटाखे विभिन्न कम्पनियो के बरामद हुए। ग्राम शिवपुरी मे अन्य संदिग्ध दुकानदारो के यहाँ भी चैकिंग करायी गयी। बरामदगी के आधार पर अवैध भण्डारण करने वाले अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करायी गयी ।