उत्तर प्रदेश
मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के द्वारा विकास भवन सभागार में पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन किया

मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के द्वारा विकास भवन सभागार में पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया। पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से प्रारंभ होकर 22 अप्रैल, 2025 तक रहेगा। उद्घाटन में तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व 6 माह के तीन बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा झंडी दिखाकर पोषण रैली को भी रवाना किया गया। उद्घाटन के समय जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर प्रथम संजिता सिंह समस्त मुख्य सेविकाएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।