चीनी मिल जवाहरपुर के द्वारा टीवी मरीजों को वितरण किया गया पोषण किट

रियासत अली सिद्दीकी
रामकोट-सीतापुर। डालमिया भारत फाउंडेशन, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड जवाहरपुर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य खैराबाद से संबद्ध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां के 25–25 कुल 50 टीवी मरीजों को पोषण किट जिसमें (सोयाबीन बड़ी, मूंगफली दाना, गुड, छुहारा, भुना चना, बोर्नविटा) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि टीवी मरीजों की जल्द से जल्द रिकवरी हो एवं उन्हें स्वास्थ लाभ मिले। इन 50 टी.बी. मरीजों को डालमिया भारत फाउंडेशन द्वारा 6 माह तक लगातार पोषण किट वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में डालमिया भारत फाउंडेशन से अर्जुन त्रिपाठी, विनय शुक्ला, अरुणोदय शुक्ला एवं पूनम त्रिवेदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद से साकेत मिश्र एस. टी. एस, मोहम्मद इमरान एस. टी. एल. एस सुशील राठौर चीफ फार्मासिस्ट, रोहित गुप्ता, अमित कुमार लैब टेक्नीशियन, रश्मि पाल स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला एवं रिया मिश्रा, रीना सिंह स्टाफ नर्स आदि उपस्थित रहे।