संपूर्ण समाधान दिवस में आयी 70 शिकायत, 10 का हुआ निस्तारण
जिलाधिकारी के न आने से फरियादियों में दिखी उदासी
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर ,अयोध्या। शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 70 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसमें से 10 शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया शेष शिकायतों का निस्तारण के लिए शासन के मनसा अनुरूप संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है कि मौके स्थल पर जाकर जांच पड़ताल कर निस्तारण करें। वहीं दूसरी तरफ 4 जनवरी को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी अयोध्या को आना था लेकिन मिल्कीपुर विधानसभा में आयोजित प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के नाते व्यस्ता के कारण नहीं पहुंच सके ऐसी चर्चा फरियादियों में ज्यादातर दबी जुबान से सुनी गई। ज्यादातर शिकायतें तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह नायब तहसीलदार रामखेलावन के द्वारा सुनी गई और उसके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को सख्त हिदायत भी दिया गया समय अवधि के अंदर शिकायतों का निस्तारण हर हाल में हो जाना चाहिए इसमें जो भी कर्मचारी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ लिखा पड़ी करके उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस,राजस्व विद्युत विकास वन विभाग पूर्ति विभाग नगर पंचायत चिकित्सा पशु विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l