उत्तर प्रदेशबरेली

सड़क दुर्घटना के बाद जागे अफसर, 25 वाहनों का चालान, सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियां की सीज

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के कारण सात वाहनों की भिड़ंत में 30 लोगों के घायल होने के बाद जिम्मेदारों की नींद टूटी। परिवहन विभाग ने हादसे के बाद जिले में कई स्थानों पर अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर लगे बिना 25 वाहनों का चालान किया और ओवरलोडिंग में सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर दिया। 30 नवंबर तक यातायात माह चलेगा। यातायात माह के दौरान भी लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। डग्गामारी भी बंद नहीं हो रही।

कई मार्गों पर अनधिकृत वाहन भी दौड़ रहे हैं। बृहस्पतिवार सुबह कोहरे का असर ज्यादा था। इस बीच नैनीताल हाईवे पर एंबुलेंस और नर्सिंग कॉलेज की बस समेत एक के बाद एक सात वाहन टकरा गए। डीएम रविंद्र कुमार ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग के जिम्मेदारों की फटकार लगाई। इसके बाद 190 वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने के साथ बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों का चालान किया गया। जिन सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया गया है उनका व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है। यह सभी ओवरलोड दौड़ रहे थे।

कोहरे ने दस्तक दे दी है, लेकिन अधिकारी सतर्क नहीं हुए हैं। डिवाइडरों पर और उनके बीच के कट पर साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टर टेप तक नहीं लगे हैं। श्यामगंज से किला रोड, सेटेलाइट, स्टेडियम रोड, एसएसपी ऑफिस की सड़क, रोडवेज, कुतुबखाना, बड़ा बाजार जैसे इलाकों में सड़कों के किनारे बनी सफेद पट्टी भी घिसकर गायब हो चुकी है। ऐसे में हादसे की आशंका बनी हुई है। कई जगह पुलिस के डायवर्जन प्लान भी हादसों का सबब बन सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button