राष्ट्रवादी अधिकार मंच कार्यालय पर पदाधिकारियों ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर का मनाया गया परिनिर्वाण दिवस
बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर ने सर्व समाज के लिए किया कार्य – एस के तूफानी
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के तत्वाधान में जिला कार्यालय सीतापुर में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष के तूफानी सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिला अध्यक्ष एस के तूफानी ने बताया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभी भारतीयों के पूज्य हैं। भारत के संविधान निर्माता ने सर्व समाज के सम्मान अधिकार की बात की है। जिससे सभी को समान हक मिल सके। उनके बताएं हुए मार्ग पर उनके द्वारा बनाए गए संविधान का अनुसरण कर आगे बढ़ना चाहिए। अभी तो जिसमें सभी को बराबरी का दर्जा हो सभी को सम्मान आवश्यक मिले और कोई वंचित न रहे। इस मौके पर जिलामहसचिव अखिलेश गौतम, नितिन प्रकाश,दुर्गेश वर्मा, सुशील कुमार आदि लोग मौजूद रहे l