उत्तर प्रदेशलखनऊ
एसजीपीजीआई ऑल एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डॉ. देवेंद्र गुप्ता को पीजीआई का नया सीएमएस बनने पर बधाई दी

लखनऊ। एसजीपीजीआई का नया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. देवेंद्र गुप्ता को बनाया गया है। इससे पहले संस्थान के सीएमएस डॉ. संजय धीराज थे। उनका कार्यकाल छह मार्च को पूरा हो गया था। अब निदेशक ने एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. देवेंद्र गुप्ता को नया सीएमएस बनाया है। डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने सोमवार को सीएमएस का कार्यभार संभाल लिया। एसजीपीजीआई ऑल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेश कुमार, महामंत्री सीमा शुक्ला, सरोज वर्मा, डीके सिंह, अमर सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने सीएमएस बनने पर डॉ. देवेंद्र को पुष्प गुच्छ दिया और शिष्टाचार भेंट कर बधाई दी।