सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बालजी हिन्दी दैनिक
जाना बाजार अयोध्या l सड़क दुर्घटना में घायल 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम कराके परिजनों ने अंतिम दाह संस्कार किया । मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ।और आरोपी वाहन चालक को पकड़ लिया । थाना क्षेत्र हैदरगंज के ग्राम पंचायत केरलाल खा निवासी मृतक बालकृष्ण पुत्र राजकरण 85 वर्षीय जो कल देर रात हैदरगंज भीटी मार्ग पर गांव के पास जा रहा था। सड़क पर हैदरगंज से घर आ रहे रवि कुमार निषाद पुत्र रामस्वरूप निषाद निवासी ग्राम मैहर कबीरपुर की बाइक की चपेट में बुजुर्ग आ गया। जिससे वह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया ।इलाज के लिए परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमवा कला ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घर भेज दिया। और घर पर रात में उसकी मौत हो गई । मौत की जानकारी परिजनों ने शनिवार को सुबह थाने पर दी। हैदरगंज पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ लिया ।और शव का पंचनामाला भेज दिया थाना अध्यक्ष हैदरगंज विवेक राय ने बताया आरोपी को पकड़ लिया गया है । दुर्घटना में मृतक का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।