रानी रेवती देवी में पुरातन छात्र परिषद ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती
प्रयागराज 12 जनवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक
हिंदुत्व के प्रचारक, हिंदू हृदय सम्राट, युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं आध्यात्मिक गुरु थे परम पूज्य स्वामी विवेकानंद जी- बांके बिहारी पाण्डेय
प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में पुरातन छात्र परिषद ने विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया l
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि सर्वप्रथम प्रधानाचार्य, पूर्व छात्र परिषद एवं समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पर्चन करके स्वामी विवेकानंद जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए l इस अवसर पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने बताया कि हिंदुत्व के प्रचारक, हिंदू हृदय सम्राट, युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करते हुए पूर्व छात्र छात्राओं से उनके बताए हुए कार्यों एवं नीतियों पर चलने का आह्वान किया, उन्होंने विवेकानंद जी के कहे वाक्य “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक अपना लक्ष्य पूरा न कर लो” की विस्तृत व्याख्या की l उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी की चार प्रमुख शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाएँ ज्ञान का खजाना हैं। वे आत्मविश्वास, ज्ञान की खोज, आत्म-सुधार, दूसरों की सेवा और सार्वभौमिक भाईचारे के महत्व पर जोर देते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने उनकी महिमा का बखान करते हुए “स्वामी जी की जीवन गाथा आओ सब मिल गाए हम, यह है भारत भाग्य विधाता इनको गले लगाए हम” गीत प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया l कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र परिषद के शिवम भगवती ने किया l इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं तथा पूर्व छात्र परिषद के छात्र-छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित रहे l